सन्तोष कुमार की रिपोर्ट….
डीबीएस न्यूज़, ठूठीबारी: जनपद महराजगंज में लगातार हो रही भारी बारिश ने मचाई सीमावर्ती क्षेत्रों में तबाही कई गांव हुए जलमगन घरों में घुसा पानी नेपाल सहित भारत के सीमावर्ती क्षेत्र में तीन दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण सड़को सहित पूरा खेत पानी में डूब गया है जिसके कारण भारतीय किसानों का पूरा फसल बर्बाद हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार तीन दिन से नेपाल के पहाड़ी क्षेत्र व सीमावर्ती इलाकों में लगातार भारी बारिश हो रही है जिसके कारण सीमा से सटे चंदन नदी और झरही नदी का जलस्तर बढ़ जाने से नदी का बांध टूट गया है और नदी के पानी से ठूठीबारी,मरचहवा ,शीतलापुर, लक्ष्मीपुर खुर्द, राजाबारी ,टड़हवा, बरगदवा सहित आसपास के कई गांवों की सड़कें पुरी तरह से जलमग्न हो गई है ,फसल पूरी तरीके से डूब गई है, जलस्तर लगातार बढ़ने से पानी घरों में घुसने को आतुर है, जिसके कारण सभी लोग भयभीत है।
भारी बारिश होने से किसानों के काफी फसल डूब गए जिससे किसान हुए परेशान, लाखो की क्षति का लगाया जा रहा है अनुमान
बता दे कि एक तरफ लगातार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है लोग भयभीत है कि कहीं यह पानी उनके घरों में न घुस जाए क्योंकि पानी का स्तर उनके घर के मुहाने पर दस्तक दे चुका है। लेकिन इस समय बड़ी चिंता किसानों के लिए हो गया है क्योंकि उनके धान का खड़ी फसल पुरी तरह डूब गया है।फसल पक गया था लेकिन बारिश ने फसल की बर्बादी तय कर दिया है, धान की बाली लटक कर जमीन पर लेट गया है। धान का फसल कटने के इंतज़ार में था। लेकिन मूसलाधार बारिश ने अब सब कुछ बर्बाद कर दिया है। जिससे किसान बहुत ही चिंतित और परेशान है,क्योकि मौसम विभाग ने भी अनुमान जताया है कि यह बारिश एक दो दिन तक और भी हो सकता है।