महराजगंज: लोक रंजन महोत्सव महराजगंज में किसी को असुविधा न हो, इसके लिए वाहनों हेतु तीन स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने बताया कि आंबेडकर पार्क, दुर्गा मंदिर के पीछे परिसर तथा रोडवेज के खाली परिसर में वाहनों को खड़ा किया जाएगा, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो। मुख्य विकास अधिकारी राम सिंहासन प्रेम ने कहा कि आमजन को महोत्सव में पहुंचने के लिए जीएसवीएस इंटर कालेज व जेएलएनएस पीजी कालेज के बाएं ओर से गेट बनाया गया है। जबकि मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के प्रांगण से वीआइपी गेट होगा। इन सभी गेटों पर पुलिस फोर्स मुस्तैद रहेंगे।
महराजगंज में आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव का आगाज़ 28 जनवरी को होगा। पहले दिन चार सत्रों में शुरू होने वाले महोत्सव के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिए गए है। कार्यक्रम में स्कूली बच्चे ल स्थानीय कलाकार धमाल मचाएंगे।
कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिये सत्र अभिभावक व सहयोगियों को जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। सभी सत्र अभिभावक अपने सहयोगियों को अलग अलग जिम्मेदारी सौंप दिए है।
पहले दिन मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम का उदघाटन किया जाएगा, जहाँ पर सरस्वती वंदना पंडित दीनदयाल इंटर कालेज तथा स्वागत-गीत सेंट जोसेफ्स स्कूल द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
11.30 बजे से 3.30 बजे तक चलने वाले द्वितीय सत्र में अंतर विद्यालयीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता होगी। इसके बाद फैंसी ड्रेस व रंगोली प्रतियोगिता का भा आयोजित होगा। साथ ही मतदान को लेकर निबंध प्रतियोगिता भी कराई जाएगी।
रस रसायन तृतीय सत्र का कार्यक्रम 3.30 बजे से 7.30 बजे चलेगा। जिसमे स्थानीय कलाकारों द्रारा गायन वादन प्रतियोगिता जैसे लोक गीत बिरसा, कहरवा , ठुमरी, कजरी, सुनील सरगम , गोरख पांडेय , बिट्टू पांडेय , राजाराम, ओमप्रकाश , तथा निराला मलिक का कार्यक्रम होगा।
इससे बाद सायं साढे सात से दस बजे रात तक चलने वाले कार्यक्रम में मयूर नृत्य, कृष्ण वंदना मथुरा की प्रस्तुति होगी।