डी बी एस न्यूज,महराजगंज: शनिवार को जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने पुरानी तहसील में निरीक्षण कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत चल रहे सत्यापन के फीडिंग कार्य की हकीकत जानी। इस दौरान उन्होंने लेखपाल लोकपति त्रिपाठी से फीडिंग के बारे में पूछताछ की। उन्होंने कहा कि फीडिंग कार्य में पारदर्शिता के साथ तेजी लाएं। योजना के बारे में जानकारी देते हुए डीएम ने कहा कि लघु एवं सीमांत कृषकों के परिवारों को प्रति वर्ष छह हजार रुपये डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर के माध्यम से दिया जाए। यह धनराशि चार-चार महीने के अंतराल में दो रुपये की तन किस्तों में दी जानी है। योजना दिसंबर से लागू कर दी गई है। 31 मार्च तक दो हजार रुपये की किस्त कृषक परिवारों के बैंक खातें में भेजी जाएंगी। जिले में अब तक 1200 कृषकों ने आनलाइन फीडिंग कराई हैं।
किसान सम्मान निधि योजना के लाभ
1- सरकार ने फसलों का एमएसपी लागत डेढ़ गुना करने की घोषणा की है।
2- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Kisan Samman Nidhi Yojana) को मंजूरी के अंतर्गत 2 हेक्टेयर तक की जमीन वाले किसान को हर साल 6 हजार रुपये मिलेंगे।
3- किसानों के खाते में 3 किस्तों में पैसे जाएंगे।
4- इसका फायदा देश के 12 करोड़ किसानों को मिलेगा।
5- 1 दिसंबर 2018 से यह योजना पूरे देश में लागू होगी।
किसान निधि के लिए 75,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।
6- 2022 तक किसानों की आय दुगनी करने के लक्ष्य है।
7- पहली किस्त अगले महीने की 31 तारीख तक किसानों के खातों में डाल दी जाएगी।
किन किसानों को मिलेगा लाभ
1- इस योजना का लाभ ऐसे किसानों को मिलेगा जिनके 18 वर्ष से कम आयु के नाबालिक बच्चे , और पति पत्नी को मिलाकर सिर्फ 1 एकड़ जमीन हो |
2- पहली क़िस्त के लिए आधार कार्ड जरुरी नहीं है | लेकिन इसके बाद आधार कार्ड अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा |
3- एक फरवरी के बाद जमीन के बने मालिक को अगले 5 वर्ष तक इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा
लेकिन यदि कोई व्यक्ति विरासत में मिली जमीन से मालिक बनता है , तो उसे लाभ मिलेगा |
4- योजना का लाभ 2015-16 किसान जनगरना में सम्मिलित किसानों को मिलेगा |
5- भूतपूर्व या वर्तमान में संवैधानिक पद धारक, वर्तमान या पूर्व मंत्री, मेयर या जिला पंचायत अध्यक्ष, केंद्र या राज्य सरकार में अधिकारी एवं 10 हजार से अधिक पेंशन पाने वाले किसानों को इसका लाभ नहीं मिलेगा |
6- इसके साथ ही पेशेवर, डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, आर्किटेक्ट, जो कहीं खेती भी करते हो उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा |