डी बी एस न्यूज,लक्ष्मीपुर: लक्ष्मीपुर के मुड़ली चौराहे पर बौद्ध परिपथ व देवदह के विकास के लिये देवदह बौद्ध विकास समिति का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा, धरना प्रदर्शन का समर्थन करने पहुँचे नौतनवा के पूर्व विधायक मुन्ना सिंह ने समिति के मांगों को जायज बताते हुए कहा कि बौद्ध परिपथ बन जाने से पूरे पूर्वाचल का विकास होगा।
पूर्व विधायक मुन्ना सिंह ने कहा कि गौतम बुद्ध ननिहाल देवदह के विकास और बौद्ध परिपथ के निर्माण से जनपद के साथ ही साथ पूरे पूर्वाचल का उत्थान होगा और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेगा, धरना प्रदर्शन का भीम आर्मी गोरखपुर व महाराजगंज की टीम ने धरना स्थल पर पहुँच कर समर्थन दिया।
कार्यक्रम का संचालन समिति के अध्यक्ष जितेंद्र राव ने किया। देवदह बौद्ध विकास समिति के उपाध्यक्ष महेंद्र जायसवाल ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर भन्ते रत्नाकर सारनाथ, गोल्डी सिंह, राघवेंद्र पांडेय, मनोज कनौजिया, दीनानाथ यादव, जमीउल्लाह खान, बनवन्त सिंह, अमीरूलाह खान, वीरेन्द्र यादव, अमरमणि यादव, अवधेश पाण्डेय, लक्ष्मी पटेल, अंजनी राज गौतम, रामबृक्ष, इंदल निषाद, युनुश, केशव, श्रीधर पांडेय, बृजराज, भन्ते जी एस थाहा, सुमन कीर्ति, नन्दरत्न, महानाम, महिपाल, बुद्ध रत्न, धमपाल, आनन्द भिक्षु आदि उपस्थित रहे।