डी बी एस न्यूज,कुल्हूई: लगातार चोरी की घटना थमने का नाम ही नही ले रहा है। कुल्हूई थाना क्षेत्र के रुदलपुर की एक दुकान में रात में चोरो ने दुकान के शटर में लगी ताले को तोड़ समान सहित हजारो रुपये ले लार चम्पत हो गए।
पुलिस अधीक्षक के लगातार निर्देशो के बावजूद भी पुलिस रात्रि गश्त में दिलचस्पी नही दिख रही है रात्रिगश्त में ढिलाहवाली से चोरो का गिरोह चोरी करने के मंसूबो में कामयाब हो रहे है।
रुदलापुर स्थित जे के डिस्काउंट गारमेंट की दुकान 30 मार्च की रात लगभग 9 बजे रोज की भांति जितेंदर कुमार अपनी दुकान बंद करके घर चले गए और जब भोर में लोग टहलने निकले तो लोगो ने देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है लोगो ने इसकी सूचना दुकान के मालिक जितेंदर कुमार को दी।
दुकान मालिक ने तुरंत इसकी सूचना 100 नम्बर पर दिया 100 पुलिस की गाड़ी मौके पर आकर जांच किया और इसके बाद दुकान से करीब 90 मीटर की दूरी पर एक बड़े पुल के नीचे दुकान की स्टूल और चोरी किये जीन्स पैंटो में से एक पैंट बरामद किया।
थानाध्यक्ष का कहना है कि जांच की जा रहा है जल्द ही चोरो को पकड़ लिया जाएगा।