डीबीएस न्यूज, महराजगंज: दे ताली कार्यक्रम के अन्तर्गत सरस्वती देवी पब्लिक स्कूल कुइयां कंचनपुर में किशोरी मेला कार्यक्रम का आयोजन किय़ा गया। किशोरी मेला का उद्दघाटन स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री गणेश ने किया।
आयोजको ने बताया कि उक्त मेले का आयोजन का उद्देश्य बच्चो में जागरुकता बढ़ाना हैं। मुख्य आयोजक द्वारा इस कार्यक्रम में स्कूल में स्वास्थ्य, शिक्षा, जेंडरहिंसा ,बाल विवाह सहित अन्य मुद्दो पर लोगो को जागरूक किय़ा गया। कार्यक्रम में किशोर एवं किशोरियो ने भी अपने प्रतिभा व सांस्कृतिक कार्यक्रम नाटक, नृत्य, पोस्टर प्रदर्शनी,जेंडर गेम, के माध्यम से जागरुकता बढ़ाने का प्रयास किय़ा।
इस कार्यक्रम में किशोर एवं किशोरियो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। संस्कृत कार्यक्रम करने वाले किशोर एवं किशोरियो को प्रधानाध्यापक द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया । इसमें मुख्य रूप से प्रबंधक प्रधानाध्यापक एवम स्कूल के सदस्यगण और सृष्टि सेवा संस्थान के पीडी सुनिल कुमार पाण्डेय, प्रदुम्न पाठक, ,समीर कुमार शर्मा, सरस्वती ,आदि लोग उपस्थित रहे।