डी बी एस न्यूज डेस्क मेंहदावल, संतकबीरनगर। मेंहदावल नगर से सटे ग्राम सोनौरा के पार्वती कन्या विद्यालय में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन के बाद स्वयंसेवको द्वारा नगर के विभिन्न जगहों पर पथ संचलन किया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्यातिथि प्रांतीय बौद्धिक प्रमुख सच्चिदानंद मिश्र द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संघ ने हमेशा ही देश को एकसूत्र में पिरोने का काम किया है। देश मे संकट के समय स्वयंसेवक तन मन धन से सेवा करते है। इनके कार्यो से देश मे राष्ट्रवाद का विस्तार होता है। आज हर जगह स्वयंसेवक के कार्यो द्वारा संघ के परोपकार की भावना को विस्तार करती है। इसके साथ ही आज संघ का पथ संचलन कार्यक्रम सोनौरा के पार्वती विद्यालय से प्रारंभ होकर मेंहदावल नगर के उत्तरपट्टी, बर्त्तनहिया, चौक बाज़ार, अंजहिया, ठाकुर द्वारा होते हुए बस अड्डे के पास बाबू चंद्रशेखर बालिका विद्यालय में समापन हुआ। इस अवसर पर जिला प्रचारक अमरनाथ, अतुल सिंह, उपेंद्र सिंह, राहुल सिंह, देवी अग्रहरी, पवन तिवारी, राघवेंद्र, रविन्द्र लोहिया, राजन सिंह, राजकपूर, भाजपा नेता अजित सिंह, दिवाकर सिंह, मनीष, आलोक सिंह, दीनानाथ राय, मन्नू सिंह, शिवप्रताप सिंह, अमरेंद्र उर्फ टिंकू मास्टर, अरुण सिंह, अजित गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।