डीबीएस न्यूज, गोरखपुर;
भटहट क्षेत्रिय विधायक महेंद्र पाल सिंह ने भटहट बैलो रोड जो ग्रामसभा बैलो और दलाल चक को जोड़ने वाले मार्ग की मरम्मत और नवीनीकरण के कार्य का शिलान्यास किया। जिसकी पूरी लम्बाई 7.5 किमी है, जिसके मरम्मत कार्य की लागत 83.15 लाख रुपया है। क्षेत्रिय विधायक ने सभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में भी बताया कि, श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार 2022 तक देश के प्रत्येक गरीब परिवार को आवास उपलब्ध करायेगी, तब जाकर मोदी जी का सपना साकार होगा। इसी तरह विधायक ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी। समारोह सभा समापन के पश्चात समदार खुर्द निवासी बेचन शर्मा ने विधायक से किया शिकायत कि, भटहट स्थित शिव शक्ति गैस एजेंसी पर मूल्य से अधिक मूल्य लिया जाता है। जिसका अन्य ग्रामीणों ने समर्थन किया और ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार शिव शक्ति गैस एजेंसी पर 50 से 60 रुपया अधिक लिया जाता है। विधायक ने लोगों को आश्वासन दिया कि निर्धारित मूल्य से एक रूपया भी अधिक न दें और यदि गैस एजेंसी के लोग अधिक पैसा मांगते है तो हमें सूचना दें। इस समस्या का समाधान किया जाएगा।