फरेंदा महाराजगंज 21अक्टूबर 2018 रविवार को पाठक हॉस्पिटल धानी ढाला आनंद नगर मे 2 बजे डा.आर.एन.सिंह एम.डी के नेतृत्व मे प्रबंधक डॉक्टर विष्णु देव पाठक के निर्देशानुसार पाठक हास्पीटल धानी ढाला आनन्द नगर में विभिन्न एमबीबीएस डॉक्टर एमडी महिला चिकित्सक द्वारा फरेंदा जिला बनाओ अभियान के तहत निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।
जिसमें एमबीबीएस एमडी व डा.कन्दर्प सिंह बाल रोग विषेशज्ञ महिला चिकित्सक डा.वीना सिंह डॉक्टरों ने शिविर में आए महिला पुरुष मरीजो का चेकप कर परार्मश दिया।वही पाठक हास्पिटल के प्रबंधक विष्णु देव पाठक ने कहा कि इस आयोजन मे फरेन्दा को जिला बनाआओ अभियान मे उपस्थित लोगों से हस्ताक्षर अभियान का भी कार्यक्रम चलाया गया।श्री पाठक ने यह भी कहा कि मानव सेवा ईश्वर सेवा है जिसका वर्णन शास्त्रो मे किया गया है।
जिसमे डा.आर.एन.सिंह एम.डी ने बताया कि फरेंदा के विकास के लिए मै यह संकल्प लिया हूँ कि पाठक हास्पीटल पर एक दिन का नि:शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया है।जिससे फरेंदा को जिला बनाओ हस्ताक्षर अभियान के तहत कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।जिसमे इस कार्यक्रम को प्रदेश के मुखिया उ.प्र.के मुख्यमंत्री मा.आदित्य नाथ जी तक पहुचाया जायेगा।जिससे फरेंदा का सर्वागीण विकास हो सके।इस दौरान बिपिन सिंह कुवर राकेश सिंह सहेन्द्र यादव बलराम प्रसाद दशरथ शास्त्री नवीन पांडेय उजाना नन्द शुक्ला सूर्यदेव पाठक समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।