डी बी एस न्यूज, महराजगंज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार मार्च को महराजगंज के चौक बाजार में आएंगे। यहां वह सीएचसी, पर्यटन विकास योजनाएं तथा विभिन्न मार्गों का लोकार्पण/ शिलान्यास और सोनाड़ी देवी मंदिर को जीर्णोद्वार कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसको लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। गुरु गोरक्षनाथ महाविद्यालय चौक परिसर में हेलीपैड बनाया गया है। जहां मुख्यमंत्री सोमवार को 11.55 बजे हेलीकाप्टर से पहुंचेगे। इसके बाद दिग्विजयनाथ इंटर कालेज में 12 बजे से एक बजे तक सीएचसी का शिलान्यास, पर्यटन विकास योजनाएं तथा विभिन्न मार्गों का लोकार्पण कर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। फिर 1.10 बजे से 1.30 बजे तक सोनाड़ी देवी मंदिर का जीर्णोद्वार कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके बाद हेलीपैड से चौक पहुंचेंगे और फिर 1.45 बजे गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट है। विधायक जयमंगल कन्नौजिया, जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान, मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल ने हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और दिशा निर्देश दिया। कार्यक्रम स्थल पर करीब दस हजार की भीड़ होने की उम्मीद में प्रशासन ने लोगों के बैठने की व्यवस्था की है। इस दौरान जिला विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. क्षमा शंकर पांडेय, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग सचिन कुमार, एसडीएम सत्यम मिश्र, भाजपा जिलाध्यक्ष अरूण शुक्ला, नपा अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल, ओम प्रकाश पटेल, परदेशी रविदास आदि उपस्थित रहे।