रिपोर्ट-जितेंद्र कुमार जायसवाल
डीबीयस न्यूज़, सिद्धार्थनगर: कार और बाइक में आमने सामने भीषण टक्कर से दो लोग घायल हो गए। आये दिन दुर्घटनाओं की संख्या में बढ़ोत्तरी ही हो रही है। कोई भी यह नही जानता कि हम घर से बाहर निकलते हैं तो क्या हम सड़क और गाड़ी पर सुरक्षित हैं? आज कहीं न कहीं दुर्घटनाएं होती रहती हैं। यह घटना जोगिया कोतवाली के सूपा राजा इंडेन गैस एजेंसी के सामने की है, जब बाइक और कार के बीच सीधा भिड़ंत हुआ जिससे दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। इसमें से एक लोग की हालत बहुत नाजुक बताई जा रही है। डायल 112 के पी आर वी 1508 के जवानों ने अपने ही गाड़ी से जिला अस्पताल पहुँचाया। घायल व्यक्ति सदर तहसील क्षेत्र के मधुकरपुर निवासी बताया जा रहा है।