डीबीएस न्यूज,बर्डपुर: बिजली विभाग की ओर से सुबह से अधीक्षण अभियंता ए के श्रीवास्तव के नेतृत्व में बर्डपुर चौराहे और बाजार में बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन कॉमरसिअल या घरेलू है तथा कितना लोड है ? इन सब को लेकर सघन जांच किया गया जिसमे कई लोगों कि बिजली काट दी गयी तथा 24 लोगों का लोड बढ़ाया गया है।