डीबीएस न्यूज, महराजगंज: भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सेंगर पर आरोप लगाने वाली उन्नाव रेप पीड़िता एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई।हादसे में पीड़िता की मौसी, चाची और ड्राइवर की मौत हो गई, वहीं पीड़ित महिला और उसके वकील गंभीर हालत में है। हादसा तब हुआ जब पीड़िता अपने परिवार के साथ रायबरेली जेल में बंद अपने चाचा से मिलकर वापस लौट रही थी। लड़की के चाचा जो उसका केस लड़ रहे थे वह इस समय रायबरेली जेल में हैं। पीड़िता का एक्सीडेंट जिस ट्रक से हुआ उस ट्रक का नंबर प्लेट भी मिटा था। महराजगंज के बजरंगदल के पदाधिकारियों ने महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय को सौंप दोषी बीजेपी विधायक को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है बजरंग दल के लोगो ने कहा है कि ऐसे बेभिचारी को सदन में बैठने का कत्तई अधिकार नही है इनको सीधे जेल के अंदर होना चाहिए इसीके साथ बजरंग दल ने ज्ञापन में देश मे हो रहे अन्य घटनाओ जैसे दिल्ली में माँ दुर्गा मंदिर को तोड़ने, अलीगढ़ के टप्पल ब्लॉक में 3 वर्ष की बालिका के साथ बलात्कार सहित अन्य हत्याओ व हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचार को जिहादी ताकतों के द्वारा योजनाबद्ध अपराध बताया है। बजरंग दल ने दिए ज्ञापन में मांग की है कि इस तरह की घटनाएं की पुनरावृत्ति न हो अन्यथा बजरंग दल को सड़क पर उतरना पड़ेगा। जिसमे मुख्यरूप से अमित पांडेय उप्र गोरक्षप्रान्त मंत्री राष्ट्रीय बजरंगदल, सत्यम चौबे जिला उपाध्यक्ष, हिमांशु पांडेय, मयंक पांडेय, बलराम गुप्त, बिष्नु, बलराम यादव, अरूण चौरसिया, राजू कुमार, आदित्य सहित अन्य मौजूद रहे।