अंकित बरनवाल की रिपोर्ट
डी बी एस न्यूज डेस्क,मगहर: सपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और अमर सिंह रविवार को राष्ट्रीय महाहिंदू सम्मेलन में भाग लेने संतकबीर की महापरिनिर्वाण स्थली मगहर में पहुंचे। कबीर की समाधि स्थल और मजार पर मत्था टेका। यहां के महंत विचार दास से बातचीत की।
राष्ट्रीय महाहिंदू सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए अमर सिंह ने कहाकि सत्ता सुख के लिए अखिलेश ने मर्यादा को ताक पर रखकर अपने पिता को किनारे कर दिया। अखिलेश मुझे राजनीतिक गुरु बताते हैं लेकिन हम दोनों का आचरण एक-दूसरे से अलग है। समाजवादी पार्टी नमाजवादी हो गई है। नफरत की भावना को आजम खां ने बढ़ाने का काम किया। अमर सिंह ने आजम खान को आसुरी शक्ति बताते हुए कहा कि बुआ और बबुआ से देश व प्रदेश को बचाने की बात की है। राफेल सौदा फ्रांस और उद्योगपति के बीच का मामला है। विपक्ष बेवजह पीएम मोदी और भाजपा को न घेरे।