डीबीएस न्यूज, महराजगंज: थाना श्यामदेउरवां के हरपुर चौक में स्थित फखरूद्दीन खान के जनता मेडिकल स्टोर में पिछले महीने की 23 तारीख की रात्रि में चोरों ने ताला तोड़कर लैपटॉप समेत हजारों की नकदी और कीमती दवाओं पर हाथ साफ कर लिया था। दुकान पुलिस पिकेट से लगभग डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर स्थित है, यह चोरी पुलिस के लिए एक चुनौती बन गई थी। जिसका कारण हरपुर चौक पर चोरों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया था और पुलिस खुलासा नहीं कर पाई थी। दुकान मालिक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर इस चोरी का पर्दाफाश करने में डट कर जुट गई। आखिरकार श्यामदेउरवां पुलिस ने चोरी में शामिल अशोक पुत्र प्रेम सहानी, निवासी हरपुर तिवारी व मुन्ना पुत्र सीताराम सहानी निवासी बेलासपुर नर्सरी को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके कब्जे से एक लैपटॉप भी बरामद किया है, इस संबंध श्यामदेउरवां थानाध्यक्ष विजयराज सिंह ने बताया कि दोनों गिरफ्तार युवकों को धारा 457,380,411 में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। इस घटना के पर्दाफाश होने से हरपुर चौक के लोगों में खुशी का माहौल है, लोग श्यामदेउरवां पुलिस का आभार व्यक्त कर रहे हैं।