डीबीएस न्यूज, सोनौली: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लक्ष्मीनगर के टोला खजुरिया में मंगलवार की शाम एक 7 वर्षीय बालक के डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक लक्ष्मी नगर के टोला खजुरिया निवासी रामसमुझ साहनी के पुत्र अभिषेक साहनी उम्र 7 वर्ष की रोहिन नदी में डूबने से मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। लोगों ने बताया कि मंगलवार की शाम को अभिषेक अपने दोस्तों के साथ गांव के बाहर नदी के किनारे खेलने गया था।
उसी दौरान अचानक उसका पैर फिसला और वह सरक कर रोहिणी नदी में डूबने लगा। उसे डूबता देख उसके साथ खेल रहे दोस्तों ने शोर मचाना शुरू किया। बच्चों का शोर सुनकर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और नदी से ढूंढकर मासूम अभिषेक को बाहर निकाला। आनन-फानन में उसे रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभिषेक अपने दो भाइयों व एक बहन में सबसे छोटा था।