डीबीएस न्यूज़, इटवा: जनपद सिद्धार्थनगर के इटवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रगडग़ंज चौराहे पर गुरुवार को बेकाबू ट्रक ने एक साइकिल सवार को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही साइकिल सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। जिससे आस आप के लोगो मे गम गया माहौल बन गया। मिली जानकारी के मुताबिक साइकिल से बाजार सामान लेने जा रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। साथ ही ट्रक को कब्जे में ले लिया है। इटवा थाना क्षेत्र के पटखौली नानकार गांव निवासी सीताराम पुत्र मूसे (54) रगडग़ंज चौराहे एक छोटी दुकान चलाते थे। गुरुवार को वह घर से दुकान के लिए निकले थे। इसी दौरान चौराहे से 100 मीटर पहले इटवा की तरफ आरही एक ट्रक ने रौंद दिया। जिससे मौके पर ही मौत हो गई।
यह हादसा देख ग्रामीण ने घटनास्थल की ओर दौड़े पड़े। लेकिन हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। घटना के बाद वहां काफी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने फौरन पुलिस को खबर दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव व ट्रक को कब्जे में ले लिया। इस सम्बंध में इटवा थानाध्यक्ष देव श्रीवास्तव का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
उसका बाजार से ओम प्रकाश की रिपोर्ट …..