सन्तोष कुमार की रिपोर्ट…
डीबीएस न्यूज़, सिद्धार्थनगर: जनपद सिद्धार्थनगर में युवक की हत्या कर लाश को फेका खेत मे, जब लोगो ने शव को देख पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुच कर जाच में जुट गई।
बता दे कि रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना ग्राम जोलहाभारी पोस्ट खुनियाँव, जनपद सिद्धार्थनगर का मामला बताया जा रहा है कि कल कुछ अज्ञात लोग ने इस लड़के के घर पर आए और बाइक से उसे कहीं लेकर गए। उसके बाद इसका कहीं कोई सुराग तक नही छोड़े। इस युवक की लाश जोलहाभारी के समीप मिठौआ गांव के खेत में शव मिला।
बता दे कि यह घटना होने से पूरे क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर तथा आक्रोश व्याप्त व सनसनी मची हुई है। अब देखना यह है कि जिम्मेदार अधिकारी इस घटना पर कौन सी कार्यवाही करना सुनिश्चित करते हैं, क्या दरिंदों की गिरफ्तारी हो पाएगी या नहीं एक प्रश्न खड़ा होता है। आने वाले समय में क्या ऐसे हादसे होना बंद हो जाएंगे या फिर अपराधियों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है।
इस सम्बंध में डीबीएस न्यूज़ ने पुलिस क्षेत्राधिकारी इटवा से वार्ता करने कर उन्होंने बताया कि अभी पूछ ताछ चल रहा है लेकिन अभी हत्यारो का कोई सुराग नही मिला जल्द ही गिरफ्तारी हो जाएगी।