डी बी एस न्यूज,सिसवां: जनपद महराजगंज के नगर पंचायत सिसवा के अमरहवा ग्रामसभा के श्री राम शाही ग्रामीणों सहित एसपी आरपी सिंह को तहरीर देकर डायल-100 के पुलिसकर्मियों पर मोबाईल चोर को छोड़ने का लगाया आरोप साथ ही एसपी को दिए तहरीर में कहा कि चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की।
महराजगंज पुलिस ने उक्त सम्बन्ध में तत्काल जाँच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु क्षेत्राधिकारी निचलौल को निर्देशित किया है।