डीबीएस न्यूज, नौतनवां: आज शुक्रवार को नौतनवा इंटर कॉलेज के निकट स्थित इलाहाबाद बैंक में कैश वैन के गार्ड की बंदूक से अचानक गोली चल गई।
गोली चलने से बैंक दरवाजे का शीशा टूट गया और लोगों में अफरा-तफरी मच गई। गरिमत की बात रहीं की कोई अप्रिय घटना घटने से बाल-बाल बच गई।
आपको बता दें कि गोरखपुर से कैश वैन कैश लेकर नौतनवा स्थित इलाहाबाद बैंक पर पहुंची जैसे ही कैश वेन के गार्ड ने बैंक अंदर प्रवेश किया अचानक उसके हाथ से बंदूक नीचे गिर गई बंदूक के संभालते हुए जैसे ही वह बंदूक पकड़ा एकाएक उससे बंदूक के ट्रिगर दब गई और अचानक बंदूक से गोली चली जिससे बैंक दरवाजे का शीशा टूटा गया। हालांकि गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।