डी बी एस न्यूज,सुनौली बॉर्डर: नेपाल के अलावा भारतीय क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत अच्छी खबर है। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल ने इलेक्ट्रिक बसों के संचलन की योजना को मुहर लगा दिया है। नेपाल के रुपंदेही जिला के भैरहवा क्षेत्र में इलेक्ट्रिक से चलने वाली बसों को संचालित किया जाएगा। यह निर्णय अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मद्देनजर लिया गया है। नेपाल सरकार इस कार्य योजना का खाका बनाने में जुट गई है। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली शर्मा व पर्यटन नागरिक उड्डयन मंत्री रविन्द्र अधिकारी ने मंगलवार को काठमांडू में प्रेसवार्ता में इस बात पर मुहर लगा दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भैरहवा में इलेक्ट्रिक व सोलर से चलने वाले वाहनों के संचलन की प्राथमिकता होगी, जो लुंबिनी व भैरहवा के बीच हवाई अड्डे से होते हुए संचालित होंगी। भैरहवा में अंतरराष्ट्रीय विमान स्थल हो जाने से नेपाल के पर्यटन व उद्योग को काफी बढ़ावा मिलेगा। भारत समेत कई देशों के यात्री अब आसानी से गौतम बुद्ध की जन्म स्थली लुंबिनी की यात्रा कर सकेंगे। साथ ही तराई क्षेत्र में विदेशों से होने वाले कई आयात-निर्यात में भी सुविधाएं मिलेंगी। इस परियोजना में भारत व चीन की मदद ली जाएगी। अभी तक करीब 50 वाहनों के संचलन का प्रस्ताव तैयार हो चुका है।