डीबीएस न्यूज, बरगदवा: नौतनवा तहसील क्षेत्र में पराली जलाने के मामले में तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में तहसीलदार के निर्देश पर लेखपाल विनोद कुमार पटेल व सुनील कुमार वर्मा ने रविवार को तीन गांवों के 20 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। लेखपालों की तहरीर पर बरगदवा थाने की पुलिस ने पड़ियाताल,रामगढ़वा व पिपरा गांव के किसानों के खिलाफ पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान इन गांवों में पराली जलाने की जानकारी होने पर लेखपालों से स्थलीय निरीक्षण कराया गया। जांच में दोषी पाए जाने पर किसानों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बरगदवा के थानाध्यक्ष धनजंय सिंह ने बताया कि हल्का लेखपाल विनोद कुमार पटेल की तहरीर पर पड़ियाताल गांव के नूरुलहोदा, सदरुलहोदा, आयूब खान, जुल्फिकार खान, समसुलजहां, समीम, खेदू प्रसाद, विशुन प्रसाद, किशुन, अमेरिका प्रसाद, रघुबर तथा रामगढ़वा निवासी आरिफ अली, झिनक के खिलाफ तो सुनील कुमार वर्मा की तहरीर पर पिपरा गांव निवासी इस्याक अहमद, मोहम्मद इजराइली, मजहरुल, जिब्राइल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।