डी बी एस न्यूज,नौतनवा: गांवो की समग्र विकास के मंसूबे के साथ आज फिर शुक्रवार को ग्राम सभा जारा में मस्जिद रोड का शिल्यानास जिला पंचायत सदस्य व कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष वसीम खान ने किया। इस दौरान वसीम खान ने कहा क्षेत्र का समग्र विकास ही उनका एकमात्र मकसद है जिसे पूरा करने के लिए वह हर संभव प्रयासरत है जनता के बीच मे वसीम खान ने गांव की समग्र विकास का खाका लोगो के सामने पेश की और लोगो को विश्वास गांव के विकाश का विश्वास दिलाया।
सबसे अच्छी बात यह रही कि जिला पंचायत सदस्य ने खुदा की इबादत करके पहली ईंट रखी वसीम खान ने जारा ग्राम सभा मे पहुच कर गांव की मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ी फिर फ़ातियाँ करके सड़क का शिल्यानास किया।
इस मौके पर बीडीसी प्रतिनिधि मोहम्मद इरसाद , शब्बीर अंसारी, खुर्शीद अहमद, मुख्तार अहमद, गुलजार अहमद, मोहन यादव, आरिफ खान, शबी जाफरी, जमाल अहमद सहित दर्जनों गांव के लोग उपस्थित थे।
Nice content
Only working for relegion not good