डीबीएस न्यूज़ महराजगंज;
लक्ष्मीपुर व बृजमनगंज ब्लाक के बॉर्डर पर स्थित श्रीनगर ताल पर ध्वस्त पुल के निर्माण के शासन से मंजूरी मिल गई है।बताते चलते हैं कि उक्त पुल का निर्माण एक करोड़ सतासी लाख पचहत्तर हजार की लागत से बनेगा।अंग्रेजों के जवाने का बना श्रीनगर ताल का पुल तीन वर्ष पहले ध्वस्त हो गया था।जिसे निर्माण को लेकर क्षेत्र की जनता मांग कर रही थी ।मामल किसानों और सिंचाई विभाग के बीच पानी रुकने को लेकर सहमति नही हो पा रही थी।इम मामले में सांसद पंकज चौधरी व विधायक बजरंग बहादुर सिंह उर्फ बजरंगी ने गतिरोध को दूर कराते हुए पुल के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदारी सौंपी।इस पुल के निर्माण के लिए एक करोड़ सतासी लाख पचहत्तर हजार रुपये का धन स्वीकृत हुआ है।बैराज पर लोक निर्माण विभाग लघु पुल बनाएगा।इसके लिए पहली किस्त 93लाख 88 हजार रुपये जारी कर दिया गया है।
श्रीनगर ताल पर पुल बन जाने से लक्ष्मीपुर व बृजमनगंज क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गावों के लोगों को सहूलियत मिलेगी। इटहीया मंगलपुर बरगदही चौतरवा कोलइपुर सुल्तापुर मदरहवा नगेशरपुर श्रीनगर खास श्रीनगर पोखरभिंडा सरीफपुर कविलासपुर अफरौड़ तेलडीह लखनपुर जोलहपुरवा बगहवा इनायतनगर तमाम गांवों को अब 17 किमी को जो अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता था अब नही लगाना पड़ेगा।इस दौरान प्रधान दीनानाथ यादव नजरे आलम मोल्हू विजयनाथ गुड्डू चौधरी ज्ञानदास ओमप्रकाश सहित पुरे क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर की है।