सन्तोष कुमार की रिपोर्ट….
डीबीएस न्यूज़, नौतनवां: जनपद महराजगंज के ब्लॉक नौतनवा मुख्यालय पर स्थित है बाल विकास परियोजना जिसमें तैनात सभी कर्मचारी करते हैं अपनी मनमर्जी से नौकरी बड़े अधिकारियों के द्वारा नहीं होता है इन लापरवाह कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही जिससे परियोजना पर तैनात सभी कर्मचारीयों का इतना मनोबल बढ़ गया है की जब मर्जी तब आते और चले जाते हैं इनको किसी का डर भय नहीं है। रतनपुर ब्लाक मुख्यालय कैम्पस में स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय का ताला सोमवार की दोपहर 12, 30 बजे तक लटकता रहा। इस कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि मनमानी तरीके से कार्यालय को खोलते और बन्द करते हैं। प्रत्येक माह मे 5 से 6 दिन यह कार्यलय अक्सर बंद ही मिलता है जिसकी सूचना बाल विकास परियोजना के जिम्मेदार लोगों को कई बार बताया गया है लेकिन अधिकारियों की मिली भगत से परियोजना पर तैनात किसी भी कर्मचारी पर आज तक कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं किया गया जिससे परियोजना पर तैनात लोगो का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। जिसका जीता जागता प्रमाण यह है की यह कार्यालय माह में 5 से 6 दिन ताला लटकता ही मिलता है जिसका कारण यह है की बाल विकास परियोजना ब्लाक मुख्यालय पर एकांत में स्थित है जिस पर किसी की नजर नहीं पड़ती है जिसका फायदा परियोजना पर तैनात कर्मचारी खूब उठाते हैं। ऐसा नही है की परियोजना पर स्टाप की कमी है स्टाप भी भरपूर है सरकारी कर्मचारी के साथ साथ दो से तीन स्टाप लोग प्राईवेट मे भी रखें है उसके बाद भी माह में पांच से छः दिन परियोजना पर ताला लटकता मिल जाता है। ताला लटकने से दुर दराज से आई आंगनवाड़ी प्रधान व अपनी समस्या व शिकायत लेकर आये ग्रामीण लोग इधर उधर भटकते रहते हैं और निराश होकर वापस अपने घर लौट जाते हैं।
डीपीओ के सूचना देने के आधे घंटे के बाद दोपहर एक बजे दो युवक एक बाईक से आये और परियोजना मे लगे ताले को खोलकर चेयर निकाल कर बाहर बैठे नजर आये। एक तरफ जिम्मेदार मुख्यालय पर बैठक होने पर परियोजना बंद रखने का हवाला दे रहे है वही दुसरी तरफ लडको को भेज कर बंद परियोजना का ताला खुलवा रहे है आखिर क्यों माजरा है।
जिम्मेदारो ने दिया गैर जिम्मेदाराना बयान जिम्मेदार– डी पी ओ महराजगंज शैलेन्द्र राय ने बताया कि सोमवार को सभी सुपर वाईजर और सी डी पी ओ को महराजगंज मीटिंग में बुलाया गया है जिले पर जब जब मिटिग होगा तब तब बाल विकास परियोजना नौतनवां कार्यालय मे ताला लगा रहेगा कारण स्टाप की कमी है।