सन्तोष कुमार की रिपोर्ट…..
डीबीएस न्यूज़, घुघली: जनपद महराजगंज के उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशन में थाना घुघली में ‘‘मिशन शक्ति‘‘ अभियान के तहत जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार व पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता द्वारा महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया। उक्त कार्यक्रम में महिलाओं व बालिकाओं को उनके सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जनपद के समस्त थानों पर एण्टी रोमियों स्क्वाड का गठन किया गया है टीमो द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों के विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों, गांव व कस्बा क्षेत्र, बाजार, पूजा पंडाल, माल, व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाकर महिलाओं व बालिकाओं को उनके सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के प्रति जागरूक करने हेतु मिशन शक्ति के बारे में बृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है इस मुनादी के द्वारा महिलाओं व बालिकाओं के प्रति अपराध करने वालो को पुलिस की चेतावनी भी दी जा रही है। महिलाओं व बालिकाओं को अपनी शिकायत दर्ज करवाना के लिए थानो पर गठित महिला हेल्प डेस्क, वीमेन पावर हेल्पलाइन-1090, महिला हेल्प लाइन-181, पुलिस कंट्रोल नंबर-112, चाइल्ड हेल्पलाइन- 1098 आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है साथ ही यह भी बताया बताया जा रहा है कि यदि किसी प्रकार की कोई समस्या होती है या कहीं आने-जाने पर कोई अंजान व्यक्ति परेशान करता है तो उपरोक्त हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सहायता प्राप्त कर सकती है फोन करने वाली महिलाओं/बालिकाओं का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा।
इसी क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला थाना परिसर महराजगंज तथा घुघली थाने में स्वच्छ भारत मिशन के तहत महिलाओं की सुविधा हेतु पिंक शौचालय का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जनपद महराजगंज, महिला थाना प्रभारी व जनपद के अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।