डी बी एस न्यूज,महराजगंज: राष्ट्रीय वार्षिक ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण टीम ( एनएआरएसस) के जिले में आने से पहले जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा गांवों के निरीक्षण में खामियां मिलने पर प्रशासन से सख्त कदम उठाया है। मुख्य विकास अधिकारी राम सिहासन प्रेम ने सभी एडीओ पंचायत को वेतन रोकते हुए तत्काल कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है।
दरअसल एनएआरएसस की टीम जिले में 19 दिसंबर को आएगी। यह टीम छह जून से पूर्व ओडीएफ हुए 277 ग्राम पंचायतों की हकीकत देखेगी। लेकिन इन गांवों में खामियां मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी ने सिसवा व निचलौल ब्लाक के एडीओ पंचायत राधेश्याम, पनियरा व परतावल के पुनीत कुमार, घुघली ब्लाक के रामत्याग, फरेंदा के गुलाब प्रसाद पाठक, बृजमनगंज के एडीओ पंचायत विनय स्वरूप मिश्र, लक्ष्मीपुर के रामनाथ, नौतनवा के मनराज, धानी के उमेश चंद्र श्रीवास्तव, सदर के प्रद्युम्न प्रजापति, मिठौरा के नंदलाल यादव का वेतन रोक दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इन गांवों में कार्यों को पूर्ण करने और स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए 183 अधिकारी, कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला स्तरीय 11 अधिकारी, चार तहसीलदार, 12 खंड विकास अधिकारी तथा 156 ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी शामिल हैं।