डीबीएस न्यूज, सोनौली: सोनौली थाना क्षेत्र के कैलाश नगर निवासी आशीष बुद्ध पुत्र प्रेम बहादुर बुद्ध के पास से 55 ग्राम हेरोइन बरामद कर पुलिस ने किया चलान।
जनपद महराजगंज सोनौली थाना क्षेत्र के एसएसबी की संयुक्त टीम ने कैलाश नगर में हीरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार यह काफी दिन से इस धंधे में संलिप्त था। एसएसबी के जवानों ने मादक पदार्थों के कारोबारी को गिरफ्तार किया।
यह पुराना कारोबारी पहले भी इस धंधे में कई बार जेल जा चुका है और जेल से छूटने के बाद वह फिर आकर धंधे में लिप्त हो जाता हैं। एसएसबी और पुलिस के जवानों ने सयुंक्त रूप से दबिश देकर तस्कर को गिरफ्तार किया है।