रविप्रकाश मिश्र की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट सबसे पहले सबसे तेज सिर्फ डीबीएस न्यूज पर
डीबीएस न्यूज, खनुवा: नौतनवा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा हर्दी डाली के धर्मवीर चौधरी ने उपजिलाधिकारी महोदय को एक शिकायती पत्र सौंपा जिसमे हर्दी डाली के ग्राम समाज गढ्डों को पाटने के खिलाफ शिकायत करते हुए कहा है कि ग्राम प्रधान से वह पहले से ही शिकायत करते आये है लेकिन कभी भी कोई कार्रवाई नहीं होती और इस बात की जानकारी लेखपाल को भी होने के वावजूद गड्डो में कब्ज़ा करने वालो का मनोबल बढ़ा रहा है जिसमे ग्रामप्रधान व सचिव के साथ लेखपाल का ध्यान न देना है और भू माफिया का वोट की राजनीती के लिए खुला सपोर्ट करने के कारण आज की परिस्थिति में हर्दी डाली के समस्त ग्राम समाज के गढ्डों पाट लिया जा रहा है जबकि हर्दी डाली के बिचला टोला की स्तिथि इस वर्ष बहुत दयनीय रहने वाली हैं क्योंकि पिछले साल से ही जल निकासी की शिकायत होती जा रही हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी अब जब एक बार फिर गाँव समाज के गढ्डों को पाटा जा रहा है और पुलिया को भी अवरूद्ध किया जा रहा है तो इस भयानक रूप को दूर करने और जनहित में पानी के बह को खोलने के लिए उपजिलाधिकारी महोदय द्वारा क्या कदम उठाया जाएगा ये देखना होगा लेकिन इस बात से हर्दी डाली की जनता ने आपत्तिकर्ता धर्मबीर चौधरी को खूब सराहा और कहा कि ये सारी जिम्मेदारी ग्रामप्रधान की है उसको बिना शिकायत के ही अपने ग्राम समाज की चीजो को बचाना चाहिए जो भी आगे बढ़ कर जनसमुदाय की चीजो को बचाने के लिए आगे आयेगा हम ग्राम वासी उसके साथ बाकी नोट पर वोट लेने वालों को इस बार सबक़ सिखया जायेगा जो भी सत्ता पता है वो ख़ाली जमीनों पर ही क़ब्जे के फ़िराक में रहता हैं अब बरसात से पहले अगर इन ग्रामसमाज के गड्डो को खाली नहीं कराया गया तो हम सभी ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे और किसी भी पार्टी के जनप्रतिनिधि को ग्रामसभा में घुसने नहीं देंगे।