डीबीएस न्यूज, निचलौल: मिशन शक्ति अभियान द्वितीय चरण के मुख्य थींम मानसिक स्वास्थ्य व मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा व सपोर्ट के अंतर्गत आज दिनांक 13/11/2020 को निचलौल ब्लॉक के ग्राम पंचायत कटहरी व बिसोखोर में किशोरियों/महिलाओं को मानसिक व शारीरिक रूप से सुरक्षित रहने हेतु महिला कल्याण विभाग महिला शक्ति केंद्र जिला समन्वयक संजा देवी द्वारा कन्या भ्रूण हत्या ,घरेलू हिंसा, बाल विवाह, कोविड19 तथा स्वास्थ्य, स्वच्छता व शिक्षा संबंधी विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता बैठक करते हुए योजनाओं व प्रमुख हेल्पलाइन नम्बरों जैसे 112,108, 102, 1098, 1090, 1075 इत्यादि का मिशन शक्ति के बैनर तले प्रचार प्रसार किया गया।