डीबीएस न्यूज, परसामालिक: महाराजगंज जनपद के परसा मलिक थाना क्षेत्र सुनील यादव पुत्र अनिरुद्ध यादव ग्राम सभा बैकुंठपुर उर्फ बोदरवार शस्त्र सीमा बल में तैनात हैं छुट्टी पर घर आए थे जिन्होंने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली परसा मलिक थाना पड़ताल में जुटी है परसा मलिक थाना से बात हुई तो थाना प्रभारी ने बताया कि मामला जानकारी में है सुबह सशस्त्र बल के जवान ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है सूत्रों से मिली खबर के अनुसार सशस्त्र सीमा बल का जवान 3 दिन पहले घर पर छुट्टी पर आया था। जिसकी ड्यूटी सिलीगुड़ी में थी किसी बात को लेकर घर में विवाद हो गया जिसकी वजह से आज सुबह सशस्त्र सीमा बल के जवान ने घर पर फांसी लगा ली घर वालों को जब पता चला तो आनन-फानन में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज लेकर जा रहे थे जहां रास्ते में जवान की मौत हो गई।
चंद्र प्रकाश त्रिपाठी की रिपोर्ट…