डीबीएस न्यूज, निचलौल/महराजगंज: कोरोना आपदा राहत के तहत शक्ति वाहिनी एवं प्लान इंडिया की ओर से गुरुवार को निचलौल तहसील क्षेत्र के माधवनगर तुरकहिया के सचिवालय परिसर में राशन और सुरक्षा एवं स्वास्थ्य किट का वितरण किया।
परियोजना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द, लोहरौली, किशुनपुर, कड़जा, माधवनगर तूरकहिया, नौनिया, चटिया गांव के 25 दिव्यांग लाभार्थियों सहित कुल 108 परिवारों को राशन एवं हाइजीन किट का वितरण किया गया।
डायरेक्टर निशिकांत की उपस्थिति में संस्था के जिला समन्वयक अनिल मिश्रा, एफएलडब्लू विशाल बरनवाल, अशोक राव ने प्रत्येक परिवार को संस्था की ओर से 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, 2 किलो अरहर दाल, 2 लीटर सरसो तेल, 1 किलो टाटा नमक, 5 डेटॉल साबुन, 200 ग्राम मसाला, 1 सेनेटरी पैड का वितरण किया।
इस दौरान ग्राम प्रधान कृष्णगोपाल, राजू दुबे, मकबूल, पुष्पलता, सुभाष आदि मौजूद रहे।