रिपोर्ट- चंद्रप्रकाश त्रिपाठी
डीबीएस न्यूज़ परसा मलिक : राष्ट्रीय राजमार्ग के पिपरा मौनी एक ढाबे के सामने स्कूटी सवार दो युवकों को सोमवार की भोर में दुर्घटना होने से दोनों युवकों की मौत हो गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान मोहम्मद क्यूम पुत्र नाजिर ग्राम महादेवा थाना फरेंदा बताया जा रहा है । जबकि दूसरा मोहम्मद वहीद पुत्र अली मोहम्मद ग्राम बनकटवा थाना कैंपियरगंज का निवासी है । जबकि दुर्घटना किसी अज्ञात वाहन खड़ी होने की वजह बताई जा रही थी । दोनों युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलने पर बहुत लेट लतीफ मौके वारदात पर पहुंची । और जांच-पड़ताल में जुट गई बताया जा रहा है कि यह घटना सोमवार सुबह 5:00 बजे के आसपास की है। घटना का मुख्य वजह घना कोहरा बताया जा रहा है ।
पुलिस ने मृतक के आगे की कार्रवाई में लग गई ।