रिपोर्ट- जितेंद्र कुमार जायसवाल
डीबीयस न्यूज़, सिद्धार्थनगर: विधानसभा इटवा के भनवापुर ब्लॉक के सोहना गांव में आम आदमी पार्टी विधानसभा कार्यकारिणी की बैठक आहुति की गई। बैठक में ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन व ऑक्सिमीटर जांच कैम्प की समीक्षा की गई।
ज्ञात हो कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर पूरे देश में ऑक्सिमीटर जांच कैम्प अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निर्देशन में पूरे प्रदेश में चल रहा है।आम आदमी पार्टी के नेता अहसन जमील खान ने बताया कि इटवा विधानसभा में यह अभियान पिछले 1 महीने से चलाया जा रहा है। कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों के ऑक्सीजन लेवल की जांच कर रहे हैं। साफ-सफाई व कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं।आम आदमी पार्टी के क्रिया-कलापों व नीतियों से प्रभावित होकर बैठक में पचासों लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ली।बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष काज़ी इमरान लतीफ कर रहे थे। बैठक में ज़िला संगठन मंत्री मोहम्मद अमीन, इटवा विधानसभा उपाध्यक्ष शैलेश गौतम, महासचिव नरसिंह जी, सुफियान, राम विलास यादव आदि साथी उपस्थित रहे।