डीबीएस न्यूज, वाराणसी: कल दिनांक 5-12-2020 को प्राथमिक विद्यालय छितौनी, ककरहिया, काशी विद्यापीठ हेतु नीलू त्रिपाठी के प्रयास से समाजसेवी अजय सिंह व फणीश्वर तिवारी के सौजन्य से विद्यालय को एक 32 इंच एलईडी टीवी दिया गया।
उक्त एलईडी टीवी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी राकेश सिंह व डायट प्राचार्य उमेश शुक्ल को उपलब्ध कराया गया। तदुपरांत उन्होंने विद्यालय के बच्चों हेतु उक्त टीवी को प्राथमिक विद्यालय छितौनी के शिक्षिका नीलू त्रिपाठी को सौप दिया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह द्वारा दानदाता अजय सिंह संजय मोटल बाबतपुर वाराणसी व फणीश्वर तिवारी को धन्यवाद ज्ञापित किया। और समाज में अन्य लोगों से भी सहयोग की अपील की।
वहीं इससे प्रेरणा पाकर अजय सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय मानी को भी एक एलईडी टीवी 32 इंच प्रदान करने की घोषणा की गई।
उक्त मौके पर अजय सिंह, फणीश्वर तिवारी, सनत कुमार सिंह,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष व अध्यक्ष उ.प्र.प्राथमिक शिक्षक संघ काशी विद्यापीठ वाराणसी व जिला ऑडिटर राजेश सिंह,संघ के उपाध्यक्ष मनोज कुमार काशी विद्यापीठ व राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक रविंद्र सिंह उपस्थित रहे।