डीबीएस न्यूज, महराजगंज: उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्ड़ल युवा कमेटी का विस्तार करते हुवे प्रांतीय संयुक्त महामंत्री सीताराम अग्रहरी की अगुवाई में महराजगंज जनपद के युवा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरी के द्वारा युवा जिला कार्यालय नौतनवां पर एक समारोह में डॉ० राजीव शर्मा को युवा जिला संरक्षक, अमित जायसवाल बृजमनगंज को युवा जिलाउपाध्यक्ष और राजकुमार मणि त्रिपाठी धानी को युवा जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रांतीय संयुक्त महामंत्री सीताराम अग्रहरी ने माला पहनाकर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।
प्रांतीय सयुंक्त महामंत्री और युवा जिलाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से कहा कि इस संगठन का उद्देश्य सभी व्यापारियों को एक सूत्र में बांधकर काम करने का है। उन्होंने कहा कि यह संगठन अपने स्थापना काल से ही व्यापारियों के हित में कार्यकर्ता आ रहा है और आगे भी करता रहेगा। इसलिए संगठन का विस्तार आवश्यक है।
नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल एवं जिला महामंत्री युवा अनिल श्रीवास्तव सहित अन्य ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
इस दौरान मनोज टिबरेवाल, संत जायसवाल, डॉक्टर संदीप पांडे, किसान खेतान, पंकज जायसवाल, अमजद अली, जिला मीडिया प्रभारी उमाकान्त मद्धेशिया एवं नगर एवं जिले के कई पदाधिकारी व्यापारी मौजूद रहे।