सन्तोष कुमार की रिपोर्ट….
डीबीएस न्यूज़, सिद्धार्थनगर: जनपद सिद्धार्थनगर में एसएसबी सीमा चौकी ककरहवा के जवानों और सिविल पुलिस ने गश्त के दौरान सीमा पार कर नेपाल जाने की कोशिश कर रहे एक तस्कर के पास से सोमवार को 80 लाख रुपये की कोकीन बरामद की। पकड़ा गया आरोपी सदर थाना क्षेत्र के काशीराम आवास का निवासी है।
एसएसबी सीमा चौकी ककरहवा व पुलिस चौकी ककरहवा की पुलिस टीम सोमवार की सुबह सीमा पर पेट्रोलिंग कर रही थी। पिलर संख्या 544/1(37) के पास से भारतीय सीमा से नेपाल में प्रवेश करता एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। रोक कर पूछताछ करने के बाद उसकी तलाशी ली तो जेब से 181 ग्राम कोकीन बरामद हुई जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 80 लाख रुपये कीमत बताई जा रही है। पुछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम सत्य प्रकाश मौर्या पुत्र स्व. जगदीश प्रसाद निवासी काशीराम आवास थाना सिद्धार्थनगर बताया। कहां से लेकर आ रहा था और कहां पर पहुंचाना था पूछताछ के दौरान उसने जानकारी नहीं दी।
पकड़े गए युवक के खिलाफ कार्रवाई के लिए मोहाना थाना को सौंप दिया गया है जहां उससे पूछताछ की जा रही है। एसएसबी 43वीं वाहिनी के कार्यवाहन कमांडेंट अमित सिंह ने कहा कि सीमा पर जवान मुस्तैद हैं। किसी भी कीमत पर तस्करी नहीं होने दी जाएगी।