डीबीएस न्यूज, नौतनवां: तहसील क्षेत्र के ग्राम पुरैनिहा में दीपावली त्योहार समाप्त होते ही छठ पूजा की तैयारियां शुरू कर दी गई है, लोकआस्था का महापर्व छठ को लेकर अभी से ही श्रद्धालुओं में खुशी देखी जा रही है। खासकर वैसे घरों में जहां व्रती महिलाएं व पुरुष कार्तिक छठ करेंगे।
18 नवंबर को नहाय-खाय के साथ ही चार दिवसीय छठ पूजा का अनुष्ठान शुरू हो जाएगा। भगवान सूर्य को समर्पित छठ पर्व बहुत ही शुद्धता व पवित्रता के साथ मनाया जाता है। पुरैनिहा स्थित माँ सर्वा देवी स्थान पर छठ पूजा को लेकर माहौल भक्तिमय हो गया है, सर्वा देवी स्थान पर छठ घाट की साफ-सफाई शुरू कर दी गई है।
माँ सर्वा देवी मंदिर समिति छठ घाट की साफ-सफाई कराने मे जुटी हैं।
मंदिर समिति के मुख्य व्यवस्थापक वीरेन्द्र चौधरी, विजय यादव, अखिलेश पाल आदि ने बताया कि कार्यकर्ताओं के सहयोग से घाट की सफाई कराई जा रही है, ताकि व्रतियों को अर्घ्यदान में परेशानी नहीं होगी।
अर्घ्यदान के दौरान खासकर सूप में फल समेत अन्य पूजन सामग्री शामिल किया जाता है। नौतनवां नगर के मार्किट समेत कई स्थानों पर सूप, दउरा व मिट्टी बर्तन का दुकानें सज गई है। पूरा बाजार पूजन सामग्री से पट गया है।
छठ व्रती अभी से सूप, दउरा व मिट्टी बर्तन आदि की खरीदारी में जुट गए हैं। वहीं छठ को लेकर फल विक्रेता भी फल स्टॉक करने में जुटे हैं। नहाय-खाय 18 नवंबर खरना 19 नवंबर को है।