डी बी एस न्यूज,निचलौल: महराजगंज जनपद के निचलौल थाने में तैनात दीवान राजेश कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह ने रविवार को लाइन हाजिर कर दिया है । गौरतलब है कि आरोपित दीवान ने शनिवार को एक सम्मानित पत्रकार से बदतमीजी की थी । जिसकी शिकायत पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक से किया था । मामले में पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह ने पुलिस क्षेत्राधिकारी निचलौल रणविजय सिंह से जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए आदेशित किया था । रविवार की सुबह प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधिक्षक आर पी सिंह ने आरोपित दीवान को लाइन हाजिर कर उसके विरुद्ध जांच बैठा दी है ।
विवादों से रहा है दीवान का पुराना नाता
आरोपित दीवान राजेश कुमार सिंह अभी कुछ ही डिनों पूर्व ही निचलौल थाने में तैनात एक दीवान को थप्पड़ जड़ दिया था । हालाकिं बात विभाग की थी और टोपी टोपी को बचाने के लिए इस बात को थाने की चहारदीवारी में ही कैद कर लिया गया था। लेकिन पत्रकार से विवाद होते ही यह बात भी धीरे धीरे खुलकर सामने आ ही गई ।
रोज शाम को पीने के बाद ड्यूटी करते थे दीवान जी
दीवान जी से विवाद यु ही नही हो जाते थे इसका मुख्य कारण यह था कि सूर्य अस्त और दीवान जी मस्त हो जाते थे । और ऐसा ही कुछ दृश्य शनिवार को रहा जब नशे में धुत दीवान जी ने अपने ही इंस्पेक्टर को कह दिया कार्रवाई करनी है तो कर दीजिए क्या कर लेंगे आप मेरा कुछ नही बिगड़ सकते । उनकी इस बात को सरल हृदय के इंस्पेक्टर हरेन्द्र मिश्र सुनते रहे और अपमान की घुट पीकर रह गए ।
ड्यूटी टाइम में पान व सिगरेट व यूट्यूब है दिवान जी की पहली पसंद
दीवान राजेश कुमार सिंह का पहली आदत थी कि ड्यूटी टाइम ने आवश्यकता से अधिक पान खाना व सिगरेट पीना ।साथ ही फरियादियों की बात अनसुनी करते हुए यूट्यूब पर क्राइम पेट्रोल देखना ।