डीबीएस न्यूज: नौतनवां क्षेत्र के ग्राम पुरैनिया टोला लोहशी में बीती रात करीब 10 बजे कुछ मुँह ढके लोग एक घर मे चोरी के इरादे से घुसे।
इस पर घर मे मौजूद फूलचंद को भनक लगी तभी जैसे ही वह कुछ समझ पाता तबतक नकाब पोशों ने उसपर चाकू से प्रहार कर दिया जिससे फूलचन्द घायल हो गया।
फूलचन्द के पिता घर से कही बाहर थे इसके बाद उसके पिता हरिहर घर पर आकर नौतनवां थाने में प्रथम सूचना दिया कि चोरों ने 1 लाख रुपये सहित अन्य कीमती सामान चोरी की घटना का अंजाम दिया है।