डी बी एस न्यूज, नौतनवा: आज बुधवार को नौतनवा नगर में अयोध्या चलो अभियान के तहत विश्व हिन्दू परिषद तथा श्री राम भक्तो ने नगर सहित नौतनवा क्षेत्र में मोटरसाइकिल जुलूस निकाल जय श्री राम और हर हर महादेव के नारे का उदघोष किया।
बिश्व हिन्दू परिषद तथा राम भक्तो ने मोटरसाइकिल पर केशरिया झंडे लगाकर व केशरिया वस्त्र पहन समूचे क्षेत्र में प्रभात फेरी लगाई और लोगो से 25 नवम्बर को श्री राम की नगरी अयोध्या में प्रस्तावित धर्म सभा मे शामिल होने का आहवान किया।
नौतनवा नगर से यह जनजागरण यात्रा नौतनवा नगर के अस्पताल चौराहा से शुरू होकर हनुमान चौक, पुरानी नौतनवा चौराहा, सम्पतिहा, अड्डा बाजार, खोरिया होते हुए पुनः अस्पताल चौराहे पर आकर समाप्त होगया।
जनजागरण यात्रा में मुख्य रूप से बिश्व हिन्दू परिषद के नगर अध्यक्ष दिनेश जायसवाल, नगर मंत्री अनूप जायसवाल, नगर संयोजक मोहित रौनियार, ऋषभ, गौरव, नौतनवा प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव, रविशंकर, रामकेश मद्धेशिया, चंद्रकांत मौर्य, विजय मिश्रा, सुजीत मौर्य, अनीश सिंह, जिला सह संयोजक सुजीत, सत्यम व छात्र नेता आशुतोष त्रिपाठी सहित अन्य युवा शामिल रहे।