डी बी एस न्यूज़,नौतनवा: हजरत मुहम्मद साहब की आमद पर आज बुधवार को मदहे सहाबा का मोटरसाइकिल जुलूस करीब 11 बजे से निकाली गई जुलूस में नगर की लगभग 100 अंजुमन अपने अपने परचम के साथ नारे देते चल रहे थे।
नारे हैदरी अल्लाह हु अकबर
सरकार की आमद मरहबा
नारा है तकबीर अल्लाह हु अकबर
तो जायरीन नवी -ए-करीम की शान में
या नवी सलाम अलैका
या रसूल सलाम अलैका
पढ़ते जुलूस के साथ साथ चल रहे थे।
जुलूस नगर के परसोहिया मोहल्ला से शुरू होकर ठूठी चौराहा (गांधी चौक), खनुवा तिराहे, से वापस होकर अस्पताल चौराहा, जायसवाल मोहल्ला, हनुमान चौक, पुरानी नौतनवा चौराहा, रेलबे स्टेशन चौराहा से होते हुए परसोहिया मोहल्ला पहुच कर समाप्त हो गया।
जुलूस में पुलिस भी काफी चौकस दिखी व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
मुख्य रूप से जुलूस में वार्ड नं 7 के हुसैन अखाड़ा के सदस्य सहित दिलशेर कुरैशी, मेहताब कुरैशी, बबलू कुरैशी, शमीम अशरफी, तैय्यब कुरैशी तथा अन्य युवा शामिल रहे।