डीबीएस न्यूज, महराजगंज: आज 6 जनवरी को मिशन शक्ति अभियान अंतर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा आपसी सामंजस्य स्थापित कर निचलौल ब्लॉक परिसर महराजगंज में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं/कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांगजनों को लाभान्वित कराने व आवश्यकता अनुसार कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदान करने के उद्देश्य से विकासखंड स्तर पर एक दिवसीय वृहद चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विकलांग विभाग के समस्त स्टाफ व महिला कल्याण विभाग से महिला शक्ति केंद्र से जिला समन्वयक संजा देवी द्वारा प्रतिभाग कर निराश्रित महिला पेंसन, रानी लक्ष्मीबाई महिला व बाल सम्मान कोष, विधवा व दिव्यांगजन विवाह अनुदान, दंपति पुरस्कार योजना व महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया तथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना हेल्पडेस्क लगाकर 20 पात्र लाभार्थियों को ऑनलाइन आवेदन प्रकिया के बारे में जानकारी दिया।

उक्त कार्यक्रम में मसीह सेवा आश्रम इण्टर कालेज व पूर्वांचल ग्रामीण सेवा संस्थान निचलौल से सुगमकर्ता शिव कुमार, नवजीवन संघर्ष मण्डल निचलौल से सचिव राजन कुमार पासवान, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र संयुक्त जिला अस्पताल महराजगंज से क्षेत्र प्रचारक नन्हे शर्मा तथा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग विकास भवन से कंप्यूटर ऑपरेटर बैजनाथ कुमार गौड़ व साथ ही प्रचार प्रसार हेतु समिति के अन्य सदस्यों की उपस्थिति रहे।
