डी बी एस न्यूज, महराजगंज: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं के बीच निबंध व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बेहतर लेखन के आधार पर निबंध में संयुक्त रूप से एहतेशाम सिद्दीकी व अनुपमा सिंह को संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। महात्मा गांधी विषयक निबंध प्रतियोगिता में अफसाना अंसारी व सरिता वर्मा को संयुक्त रूप से दूसरा तथा संजय गांधी, चौरसिया, सुनील चारसिया व रुचि केडिया को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। स्लोगन प्रतियोगिता में एहतेशाम सिद्दीकी व कल्याण सिंह को संयुक्त रूप से पहला, रामभवन कांदू को दूसरा तथा अनुपमा सिंह व रितु चौरसिया को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। मतदान विषय पर बेहतर नाटक प्रस्तुत करने वाली डीएलएड के प्रशिक्षु सौम्या श्रीवास्तव, संजय गांधी चौरसिया, अनिल यादव, एहतेशाम, नीतू यादव, प्रिया मिश्रा, आलोक गोयल, मधु विश्वकर्मा, सपना यादव, पूजा यादव, शिवम त्रिपाठी, संध्या कोठारी आदि को पुरस्कृत करते हुए प्रशिक्षण प्रभारी रामजी ने कहा कि प्रतियोगिता से प्रशिक्षुओं का वास्तविक ज्ञान सामने आता है। प्रवक्ता अखिलेश वर्मा ने कहा कि प्रशिक्षु प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपने ज्ञान के स्तर का स्वत: मूल्यांकन करें। इस दौरान प्रवक्ता बृजेश वर्मा, मनीषा लाल, पूजा चौधरी, गोले प्रसाद त्रिपाठी, अभिमन्यु नायक, संतोष त्रिपाठी, फूलचंद प्रसाद व आनंद मिश्र आदि मौजूद रहे।