डी बी एस न्यूज,नौतनवां: केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दोबारा भाजपा के चुनाव जीतने पर बैरिअहवा ग्रामवासियों ने भी खुशी जताई है। ग्रामीणों और मोदी प्रेमियो ने उम्मीद जताई कि विकास कार्यों को गति मिलेगी और अधूरे काम पूरे होंगे।
ग्रामवासियो ने बड़े ही धूमधाम से विजय जुलूस निकाल खूब झूमे, लोगो ने डीसीएम पर हॉर्न साउंड लगाकर भाजपा समर्थित गानों पर झूमते, और जगह जगह पर पड़ाके भी फोड़ रहे थे। समस्त ग्रामवासियों ने नई सरकार पर बनने पर एक दूसरे को बधाईया भी दिए।