रिपोर्ट-धीरज मद्धेशिया
डीबीएस न्यूज, सोनौली: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के जसवल में साइकिल से धान की कैरिंग कर नेपाल पार कर रहे तस्करों पर एसएसबी ने बड़ी कार्यवाही की है।
आपको बता दें कि आज भारत से नेपाल तस्करी कर ले जा रहे आठ साइकिल पर सवार 37 बोरी धान एस एस बी 22 वीं वहिनी के जवानों ने पकड़ कर जब्त कर लिया।
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के जसवल टोला के पास पिलर संख्या 516 /22 के पास 37 बोरा धान जो प्रति बोरा का वजन 36 किलोग्राम कुल वजन 1322 किलोग्राम और 8 साइकल किये बरामद तस्कर हुए फरार। असिस्टेंट कमांडेंट शैफवान एन ने बताया कि अग्रिम कार्रवाई के लिए नौतनवा कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है।
गौरतलब है कि रघुनाथपुर, जसवल आदि सीमाक्षेत्रो से 3 बजे भोर से ही चावल की तस्करी और धान तस्करों का मेला लगा रहता।