डीबीएस न्यूज, ठूठीबारी। भारत नेपाल सीमा की ठूठीबारी पुलिस ने तस्करी कर नेपाल पहुंचायी जा रही भारी मात्रा में मेटल, फिटिंग व पोल्ट्री के समान बरामद किया हैं। अंतराष्ट्रीय सीमा से सटे क्षेत्रों में चौकसी ने तस्करों की कमर तोड़ने का काम किया है। बीती रात तस्करी करके नेपाल ले जाए जा रहे पीतल के बर्तन व पोल्ट्री फीड को थाना ठूठीबारी पुलिस ने बरामद कर लिया। हालांकि कोई भी तस्कर पुलिस के हाथ नही लगा, पुलिस को देखकर तस्कर मौके से फरार हो गये।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के तस्करी रोकने के निर्देशों पर पुलिस की सीमा क्षेत्रो में सघन तलाशी कर रही है। रविवार को तस्करी करके नेपाल ले जाए जा रहे माल को पुलिस की सतर्कता से बरामद कर लिया गया। हालांकि अभी भी कुछ लोगो की सांठगांठ से समान उसपार कर दिए जाते हैं।
ठुठीबारी पुलिस व सीमा शुल्क निचलौल की संयुक्त टीम ने अवैध तस्करी की रोकथाम में राजाबारी के निकट स्थित टेडहवा गाँव के बाहर बार्डर पिलर संख्या 506/11 से लगभग 100 मीटर पहले भारतीय क्षेत्र मे समय करीब 11.00 बजे मय बड़ी संख्या में माल बरामद किया है। बरामद माल को हिरासत पुलिस में लेकर दाखिला व अन्य विधिक कार्यवाही करते हुए कस्टम कार्यालय निचलौल के लिये रवाना किया गया ।
ठूठीबारी पुलिस ने ये किया बरामद-
1. एक बोरे मे पीतल की कड़ाही
2. दो बोरी ताँबे का गिलास
3. तीन बोरी पीतल की मुर्ति
4. एक बन्डल PVC पाइप
5. Cartoons Induction Motor with fitting
6. 40 बोरी पोल्ट्री फीड्स (प्रति बोरी 25 किग्रा)
बरामदगी करने वाले थाना ठूठीबारी पुलिस-
उ0नि0 दिनेश सिंह यादव, हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह, हे0का0 राजेश कुशवाहा, का0 अनूप यादव, का0 नंदलाल यादव, कस्टम टीम निचलौल जनपद महराजगंज शामिल रहे।
अपने आसपास की वीडियो समाचार यहां देखें- तुरन्त अपडेट के लिए चैनल को फ़ॉलो भी करें:
https://www.facebook.com/profile.php?id=61555839268142&mibextid=ZbWKwL