डीबीएस न्यूज, महराजगंज: आज रविवार को सदर क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान ने कोविड केयर हॉस्पिटल महराजगंज (100 शैया युक्त मैटर्निटी विंग अस्पताल) का औचक निरीक्षण किया और ड्यूटी में लगे पुलिस जवानों की सक्रियता को चेक किया। इसके साथ ही सीओ ने कोरोनावायरस से बचाव के इंतजाम का भी विधिवत दिशा निर्देश दिए। सीओ ने ड्यूटी पर पुलिसकर्मियों की समस्याओं को भी जाना और उन्हें तत्काल निस्तारित किए जाने की बात कही।
सीओ अजय सिंह चौहान ने बताया कि इस महामारी में हमारे पुलिस जवान पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी निभा रहे हैं। सदर कोविड केअर हॉस्पिटल में ड्यूटी में लगे पुलिस जवानों की ड्यूटी चेक किया गया है और उन्हें ब्रीफ किया गया है।