सन्तोष कुमार की रिपोर्ट……
डीबीएस न्यूज़, पनियरा: जनपद महराजगंज के पनियरा थाने की पुलिस ने आज शनिवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के मुजुरी गांगी मार्ग पर मुजुरी कस्बा तिराहे पर सुबह 7 बजे 315 बोर के तमंचे के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना पनियरा पुलिस कोविड 19 के पालन हेतु शनिवार को सुबह सात बजे मुजुरी गांगी मार्ग पर मुजुरी कस्बा तिराहे पर एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में देखा और उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास 315 बोर का तमंचा बरामद कर थाना पनियरा लाया गया। जहां अभियुक्त अखिलेश चौहान पुत्र अमेरिका चौहान उम्र 20 वर्ष निवासी सतगुरु थाना पनियरा के खिलाफ मु0 सं0 125/21 धारा 3/25 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक स्वतंत्र सिंह, हेड कास्टेबल करुणेश राय, कास्टेबल अजीत यादव, व प्रमोद यादव उपस्थित रहे।


