डीबीएस न्यूज, नौतनवां: नौतनवा नगर में स्थित चित्रगुप्त मन्दिर के स्थापना दिवस के अवसर पर चैयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी मंदिर पहुंचे। स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित भण्डारे में चेयरमैन नौतनवा बृजेश मणि त्रिपाठी नगर सभासदों के साथ श्री चित्रगुप्त जी महाराज का दर्शन कर नगर के सुख समृद्धि की कामना किये व प्रसाद ग्रहण किये।
तत्पश्चात मन्दिर सभा द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी एवं सभी सभासदों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री त्रिपाठी ने मन्दिर सभा के अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सभी का ऋणी हूँ कि आप लोगों ने अपना स्नेह और आशीर्वाद देकर मुझे इस कुर्सी पर बैठाने का कार्य किया और आप लोग इतना सम्मान दिए। इस दौरान वहां बोलते हुए चैयरमैन ने कहा कि आप सभी का मैं और हमारे सभासद धन्यवाद ज्ञापित करते है।
इस अवसर पर नौतनवा नगर पालिका के सभासद गण एवं वरिष्ठ समाजसेवी नंदलाल जायसवाल, आनन्द श्रीवास्तव, योगेन्द्र श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव,पंकज श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव सहित नगर के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।